आइए जानते है की विद्युत क्या है- आवेश प्रवाह की दर विद्युत होती है। लेकिन जानने की बात यह है कि आवेश क्या है, और ऐसा क्या है कि एक धातु के स्पर्श से हमारे उपकरण कार्य करने लगे जाता है। आइए विस्तार से जाने।। ऊर्जा - ऊर्जा न कभी नष्ट नही होती है और न ही उत्पादन की जाती है, विद्युत भी एक प्रकार की ऊर्जा होती है, जो कि अन्य ऊर्जा का ही परिवर्तित रूप है। जो कि अन्य रूपों में परिवर्तन करने पर कार्य का परिणाम देती है। आवेश - किसी कण या निकाय का गुण जिसके कारण विद्युत क्षेत्र बनता है, इलेक्ट्रॉन पर ऋणावेश प्रोटोन पर धनावेश होता है। इन्हीं आवेशित कणों की रासायनिक ऊर्जा विद्युत आपूर्ति के लिए उपयोग की जाती है।
Physics principles,energy change tool Electrical technology.,gadgets working prosess
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें